धनबाद: लोक जनशक्ति पार्टी चिराग गुट के द्वारा रविवार को बुद्धा वेडिंग पार्क धनबाद में रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बंगला छाप चुनाव चिह्न चिराग पासवान को ही मिलेगा
मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी का मतलब चिराग पासवान हैं और चिराग पासवान के साथ तमाम कार्यकर्ता तन मन धन के साथ जुड़े हुए हैं । यही वजह है कि धनबाद में आज का कार्यक्रम इतना विशाल हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में फिर से चुनाव चिन्ह बंगला छाप पर चिराग गुट का कब्जा होगा ।
रामविलास पासवान की विरासत चिराग ही संभालेंगे
वीरेन्द्र प्रधान ने कहा कि रामविलास पासवान के विरासत को संभालने का दमखम सिर्फ चिराग पासवान में ही है। उन्होंने कहा रामविलास पासवान किसी विशेष जाति के नेता नहीं थे बल्कि सभी समुदाय के नेता थे । उन्होंने प्रधानमंत्री से मरणोपरांत स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की । सभा की अध्यक्षता धनबाद जिला के संयोजक दिलीप कुमार ने की ।
इस श्रद्धांजलि सभा में किसान संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिलाल खान, अति पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कृष्ण देव पासवान, एससी एसटी प्रकोष्ठ के ओम प्रकाश गुप्ता, आईटी सेल अध्यक्ष अभिषेक राय, महिला प्रदेश अध्यक्ष उषा खलको ,धर्मेंद्र पासवान, सूरज शर्मा ,विष्णु विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, रामसेवक पासवान ,शैलेंद्र द्विवेदी, शिवनारायण पासवान ,बबलू पासवान. रामानंद पासवान ,शिव नारायण पासवान, अशोक शर्मा, संगीता देवी, मीनू शर्मा ,प्रतिमा सिंह, मीनू सिंह ,रुकमणी देवी, अंजली देवी, आशा राय, अंजली कल्याणी अनीता शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे