Saturday 27th \2024f July 2024 02:06:06 AM
HomeBreaking Newsनीति आयोग से अपर मिशन निदेशक ने आकांक्षी प्रखंड मांडर का किया...

नीति आयोग से अपर मिशन निदेशक ने आकांक्षी प्रखंड मांडर का किया भ्रमण

मांडर :- आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अपर मिशन निदेशक आनंद शेखर, नीति आयोग ने गुरुवार को मांडर का भ्रमण किया। प्रखंड कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों से बात की । आकांक्षी कार्यक्रम के सभी सूचकांकों पर उन्होंने गहन विवेचन किया और सभी पर जमीनी स्तर से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सहयोग अभिषरण और मिल कर एक टीम की तरह काम करना ही इस कार्यक्रम की आधारशिला है।बैठक के बाद  आनंद शेखर ने रेफरल अस्पताल एवं एमटीसी मांडर जा कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल कर्मियों और मरीजों से भी बात की। उन्होंने अस्पताल में अपना बीपी टेस्ट भी करवाया। अस्पताल की व्यवस्थाओं से वह काफी खुश हुए और इसी तरह बेहतर कार्य करने के लिए हौसला अफजाई की।इसके बाद वह +2 उच्च विद्यालय उचरी में भी गए जहा उन्होंने पंचायत के सदस्यों, आंगनवाड़ी और एसएचजी समूह के सदस्यों के साथ भी बैठक की। स्कूल के आईसीटी लैब, पुस्तकालय और अन्य व्यवस्थाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया।  बैठक में निर्देशक  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,  , फिलिप सहाय एक्का  प्रखंड प्रमुख, अमानत अंसारी  उप प्रमुख, दिवाकर शर्मा  कार्यक्रम निर्देशक पीरामल फाउन्डेशन, संतोष मालिक  सीनियर प्रोग्राम मैनेजर, मोहसिन हाशमी कार्यक्रम प्रबंधक, संजय गुप्ता कार्यक्रम प्रबंधक,  शाफिकुर रहमान , आशीष कुमार , निखिल सिंह, सत्यम, दिव्या भारती और शिवानी शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments