Monday 9th of September 2024 02:50:36 AM
HomeBreaking Newsगोड्डाः मोटरसाइकिल से सत्तर बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद

गोड्डाः मोटरसाइकिल से सत्तर बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद

मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखी गई थी शराब
मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखी गई थी शराब

गोड्डा । मोटरसाइकिल से विदेशी शराब तस्करी किए जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए शराब से भरी हुई सत्तर बोतल को जब्त किया गया है। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मखनी कुसुम टोला की है।

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा मुफस्सिल पुलिस को सक्रिय किया गया। मुफस्सिल पुलिस ने मखनी हॉट परिसर पहुंचकर खोजबीन कर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। मौके पर तस्कर भागने में सफल रहे। जब्त किए गए मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एवं डिक्की के जांच उपरांत विदेशी शराब से भरी हुई बोतल को बरामद किया गया।

बरामद किए गए अवैध शराब की बोतल का बाजार मूल्य पचास हजार जबकि कालाबाजारी में इसकी कीमत लाखो रुपए होने की बात बताई जा रही है। पुलिस द्वारा इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दिए जाने के बाद उत्पाद विभाग की टीम पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ज्ञात हो की बिहार सीमा पर बसे जिला होने की वजह से इस क्षेत्र से काफी मात्रा में शराब की बोतलें को बिहार पहुंचाया जाता है। इस काम में तस्करों का लंबा रैकेट काम कर रहा है । कई बार पुलिस कार्रवाई में कुछ मामले सामने आते हुए हैं मगर इस पर पूरी तरह से रोकथाम नहीं हो पाया है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने की वजह से वहा इसकी चोरी छिपे काफी मांग है। यही वजह है कि तस्करी का यह कारोबार काफी अच्छी तरह से फल फूल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments