जामताड़ा, झारखंड के इस हादसे में ट्रेन ने कलझारिया क्षेत्र के पास गुजरते हुए लोगों की जिंदगी को दहला दिया। हादसे के कारण अब रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है, जो घायलों को सहायता पहुंचा रहा है और मृतकों के परिजनों को सहारा दे रहा है। इस हादसे के पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हमें इस दुखद घटना में शोक स्वरूप की अभिव्यक्ति करते हुए उनके साथ खड़ा होना चाहिए।
#Jamtara #Jharkhand #TrainAccident #RailwayPolice #LocalAdministration #ReliefEfforts #VictimsFamilies #Condolences #Support