Tuesday 22nd of April 2025 07:36:02 AM
HomeBreaking Newsजेएसएमडीसी के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने नीरा यादव के प्रति आभार प्रकट...

जेएसएमडीसी के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने नीरा यादव के प्रति आभार प्रकट किया

नीरा यादव द्वारा दैनिक भोगी कर्मियों के नियमितिकरण का मामला उठाया गया था विधानसभा में 
सरकार के अपेक्षा पूर्ण व उदासीन रवैया से जेएसएमडीसी के दैनिक भोगी कर्मियों ने विधायक आवास पहुंच कर उन्हें धन्यवाद दिया। नियमितीकरण आदेश के अनुरूप उन सभी को कर्मियों को लाभ से वंचित किया गया है। निगम के दैनिक भोगी कर्मचारियों के द्वारा कई बार सरकार से गुहार लगाया लेकिन अभी तक इसपर कोई पहल नहीं किया गया । कर्मियों ने बताया 2009 में न्यायालय का एक आदेश जारी हुआ था कि इस विभाग में कार्यरत 20 से 25 वर्ष तक जिनकी सेवा हो गई है उन्हे नियमितीकरण किया जाय। उक्त आदेश के अनुपालन में झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा उसी समय आदेश भी दिया गया था कि निगम के महा प्रबंधक खान के अध्यक्षता में इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की योजना बना कर मंतव्य के साथ प्रस्तुत करें । परंतु उस आदेश को भी धत्ता दिखाते हुए विभाग या सरकार द्वारा अभी तक इसपर कोई सकारात्मक कार्यवाई नहीं की गई । अंत में उन सभी कर्मचारियों ने कोडरमा की लोकप्रिय विधायक डॉ नीरा यादव जी को अपनी व्यथा सुनाया और तत्पश्चात इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पटल पर रखने का काम किया । विधायक नीरा यादव के इस कृत पर सभी वेतन भोगी कर्मियों ने उनके आवास जा कर उन्हे बुके देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया। नीरा यादव ने बताया कि इनके इस मामले को मैं विधानसभा की समिति से भी पहल करवाने की कोशिश करूंगी। आभार प्रकट करने वाले कर्मियों में मूरत राम, सेवा निवृत सुखदेव यादव,लालदेव राम, रामेश्वर पंडित, बालेश्वर शर्मा, दिलीप कुमार सोनी, ललिता देवी, मीरा देवी, चंद्रिका देवी आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments