Thursday, March 28, 2024
HomeLatest Newsउमंग सिंघार के दौरे को रद्द किए जाने पर कांग्रेस आगबबूला

उमंग सिंघार के दौरे को रद्द किए जाने पर कांग्रेस आगबबूला

झामुमो को गठबंधन धर्म पालन करने की दी सलाह

उज्ज्वल दुनिया/रांची । ” क्वारेन्टाइन-फ्वारेन्टाइन कुछ नहीं होता है । ये सब नौटंकी बंद किजिए । आदमी काम नहीं करेगा? नेता-विधायक लोग बैठक नहीं करेगा? ” – इरफान अंसारी

ये सच है कि झामुमो झारखंड में बड़े भाई की भूमिका में है । लेकिन उमर सिंघार जी प्रशासन की मंजूरी लेकर आए थे । जिस तरह हड़बड़ी में प्रशासन के सहयोग से उनका दौरा रद्द किया गया, वो बेहद अफसोस जनक है – दीपिका पांडे सिंह

ये चंद विचार हैं कांग्रेस के विधायकों के उमर सिंघार का दौरा रद्द होने को लेकर । इससे आगे बढ़कर कांग्रेस के कुछ नेता तो इसे हेमंत सोरेन के प्रशासन के हाथों कांग्रेस सह-प्रभारी का अपमान बता रहे हैं ।

धनबाद के झरिया से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि

” उमंग सिंघार जी का दौरा अचानक नहीं था । प्रशासन को इसकी सूचना पहले से थी । प्रशासन चाहता तो पहले ही सूचना दे सकता था । लेकिन पुलिस ने उमंग सिंघार जी को धनबाद की सीमा तक आने का इंतजार किया । इसके बाद बेहद अपमानजनक तरीके से उन्हें दौरा रद्द करने को कहा । “

खिजरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि

“जब भी कोई नेता आता है तो वो पूरी सरकारी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही आता है । इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना”

कांग्रेस विधायकों के बयानबाज़ी पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं ने कहा कि

“कौन-क्या बोल रहा है इससे मुझे मतलब नहीं । लोकतंत्र में बोलने का अधिकार सबको है । हम सरकार में हैं । जब हम ही सरकार के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दूसरे क्या करेंगे? “

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments