Thursday 24th of April 2025 03:50:28 AM
HomeBreaking Newsराजमहल पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा के खेप को पकड़ा

राजमहल पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा के खेप को पकड़ा

जमहल संवाददाता अमित कुमार साहा

राजमहल: थाना क्षेत्र के फेरी घाट में पुलिस ने जांच के क्रम में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा का खेप पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मानिकचक फेरी घाट से 10:30 वाले समय पर आने वाले जहाज जैसे ही 11:30 बजे राजमल घाट पहुंची इसी दौरान


सीमा सुरक्षा को लेकर एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बने चेक नाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति बड़े सूटकेस लेकर उतर रहा था जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका तो उसने साइड में सूटकेस रखकर कहने लगा कि मेरे परिजन के पास चाबी है चाबी लाकर मैं दे रहा हूं तब खुल जाएगी। उधर काफी देर तक व्यक्ति के नहीं पहुंचने पर पुलिस को शंका हुआ उसके बाद सूटकेस को तोड़कर खोला गया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। जहां सूटकेस में भारी मात्रा में पैकिंग किया हुआ 4 से 5 बंडल गांजा पाया गया। वही मौके पर उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी गुलाम सरवर को दिया गया। उधर थाना प्रभारी गुलाम सरवर को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया हालांकि उक्त गांजा तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वही पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। इसको लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा तथा गिरोह का पर्दाफाश किया

जाएगा। वही सूटकेस में लगभग 35 से 40 किलो गांजा होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर किसे देने के लिए जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments