Saturday 27th \2024f July 2024 05:30:31 AM
HomeBreaking Newsलोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,...

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , चार ठग गिरफ्तार

बोकारो : चास थाना पुलिस ने फर्जी कागजातों के आधार पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। चार ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि चास थाना क्षेत्र के शांति नगर में कुछ युवा मकान भाड़े पर लेकर लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। सूचना के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति नगर के नयन कुमार के  मकान में किराए पर रहने वाले अविनाश के कमरे में छापामारी की गई। यहाँ रवि कुमार साथ में मिला और फर्जीवाड़ा कर लोन दिलाने की कई कागजात मिले। इनके निशानदेही पर चन्द्रा टाकिज के  निकट से इनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल 5 पीस, बैंक पासबुक 12 पीस, 43 एटीएम, बैंक चेकबुक 6,पैन कार्ड 8 पीस, आधार कार्ड 17 पीस, एक वोटर कार्ड, सहित फर्जी रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले कई कागजात शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में  सरस्वती नगर चास निवासी अविनाश कुमार, फुसरो निवासी रवि कुमार सहनी, राहुल सिंह व गोलू कुमार शामिल है। इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी में जुटी हुई है। छापामारी दल में  चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, संदीप कुमार, प्रभात किरण कोकिल, मनोज महतो, पंकज कुमार  शामिल थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments