राजमहल:- थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया में अमर चिरानिया के किराना दुकान में भीषण आग लग गई। जहां आग लगे हुए लगभग 40 मिनट हो गई है। उधर आग लगने की जानकारी थाना प्रभारी व फायर ब्रिगेड को दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुरकुरे चिप्स का पैकेट सेकंड फ्लोर में भरा पड़ा था उसी में आग लगी है। उधर स्थानीय लोगों की मदद से बालू और पानी का छिड़काव कर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है। वही आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी व थाना प्रभारी गुलाम सरवर घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए हैं। वही मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी का साथ देते हुए जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख भी नजर आए। उधर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वही आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी। वही आगजनी की घटना में कितने रुपए के सामानों का नुकसान हुआ है यह अभी पता नहीं चल पाया है फिलहाल राजमहल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं।
फुलवरिया के किराना दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम व थाना प्रभारी
RELATED ARTICLES