Thursday 17th of July 2025 06:16:31 AM
HomeBSFपंजाब आतंक केस: एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों के प्रमुख सहयोगी के खिलाफ...

पंजाब आतंक केस: एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों के प्रमुख सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब आतंक साजिश मामले में खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े लखबीर सिंह उर्फ लंडा और कुख्यात गैंगस्टर पवित्तर बटाला के करीबी सहयोगी जतिंदर सिंह उर्फ जोती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

एनआईए ने शुक्रवार को मोहाली की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की। जतिंदर सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले का रहने वाला है और उसे 23 दिसंबर 2024 को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए के अनुसार, जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश से पंजाब के गैंगस्टरों के लिए अवैध हथियारों की खरीद और आपूर्ति में शामिल था। वह बटाला के ग्राउंड ऑपरेटिव्स तक हथियार पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा था। बटाला के विदेश में मौजूद सहयोगी उसके संचालन को भारत में निर्देशित कर रहे थे।

जांच में यह भी सामने आया कि जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश के एक कुख्यात हथियार तस्कर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से अवैध हथियार खरीदता था। बलजीत को पहले ही एनआईए ने गिरफ्तार कर चार्जशीट किया है।

एनआईए ने बताया कि आरोपी वर्चुअल नंबर और एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का उपयोग कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर से बचते थे। इन हथियारों का इस्तेमाल बब्बर खालसा इंटरनेशनल की आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा था।

एनआईए लखबीर सिंह उर्फ लंडा और नामित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा तथा उनके विदेश-आधारित सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments