उज्ज्वल दुनिया/दुमका । सीएम हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि राज्य के 60 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए नये लाभुक चिन्हित किये जा रहे हैं। हेमंत सोरेन ने अपने तीन दिवसीय दुमका दौरे के क्रम में मंगलवार दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमलोगों से सीधा संवाद किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तयों का वितरण किया। इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के बीच भी राज्य के गरीबों, किसानों और जरूरतमंदिं के बीच विभिन्न योजनाओं का निरंतर लाभ पहुंचा रही है।
हर व्यक्ति को काम देने की योजना पर सरकार कर रही है काम
हेमंत सोरेन ने कहा कि शहरी श्रमिक योजना भी शुरू की गयी है, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों को उनके घर के आसपास ही रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बड़े पैमाने पर लाभुकों को जोड़ेगी। साथ ही आंतरिक संसाधन से 15 लाख अतिरिक्त परिवारों को राशनकार्ड मुहैया कराया जा रहा है।