उज्ज्वल दुनिया /जामताड़ा । शहर के नामुपाड़ा मोहल्ला से 4 वर्षीय बच्चे का हुआ अपहरण। मोहल्ले के ही 2 युवक क्रमशः सुभाष शेख तथा इब्राहिम शेख पर अपहरण करने का आरोप लगा है। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। परंतु अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है ।वही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से कहा है कि अगर जल्द बच्चा का पता नहीं चलता और सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो शनिवार सुबह सुभाष चौक के पास सड़क जाम कर देंगे।