उज्ज्वल दुनिया/रांची । राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए आज शाम एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया । इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे l मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो का रांची के मेडिका अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई थी l ऐसे में चेन्नई से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह और राय मशविरा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने का निर्णय लिया गया ।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया
RELATED ARTICLES