एक लोटा जल से ही होगा राजद का राजनैतिक तर्पण : संबित पात्रा
उज्ज्वल दुनिया/पटना । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयप्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को दलीय सीमा से ऊपर देखा जाता है। उनका अंतिम पत्र वेदना से भरा था, लेकिन उनके बारे में यह कहना कि एक लोटा पानी निकल जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राजद के प्रतापी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस चुनाव में इसी एक लोटा पानी से उनका राजनैतिक तर्पण होगा। डॉ. पात्रा शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा के कैलाशपति मीडिया सेंटर में मीडिया से बात कर रहे थे।
बिहार विधानसभा चुनाव विकास बनाम जेल की लड़ाई
भाजपा के के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबितपात्रा ने करोड़ो के चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव विकास बनाम जेल की लड़ाई है।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास पुरुष हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास बाबू। दोनों का एजेंडा बिहार का विकास है, लेकिन एक ऐसे भी हैं जिन्हें कानून ने जेल में डाल दिया है। उनके लालटेन में न तो तेज है और न ही प्रताप। उन्होंने कहा कि संपत्तियों को लेकर राज कुमार और राजकुमारियों में लड़ाई चल रही है। दिल्ली में भाई-बहन के बीच है तो बिहार में भाई-भाई के बीच। ऐसे लोग क्या विकास की बात कहेंगे।