उज्ज्वल दुनिया /रांची । सीएम हेमन्त सोरेन के आदेश पर उफनती कोयल नदी के बीच स्थित टापू पर विगत 15 घंटे से जिंदगी और मौत से जूझ रहे सिमडेगा के बानो प्रखंड निवासी विल्सन मकडी को रेस्क्यू कर लिया गया। मुख्यमंत्री को उपायुक्त सिमडेगा ने बताया कि विल्सन सुरक्षित है और उसका स्वास्थ्य भी सामान्य है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विल्सन को सुरक्षित टापू से निकालने का निदेश दिया था।
15 घंटे से टापू पर फंसा था
सीएम हेमंत सोरेन से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि विल्सन नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण रविवार रात से टापू में फंसा है। जल्द उसकी मदद की जाये। मामले की जानकारी के बाद सीएम ने उपरोक्त निर्देश दिया ।