उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/हजारीबाग। भाजपा नेता अर्जुन साव को गुरुवार को अन्नदा चौक के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कार रुकवा कर पिटाई कर दी। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि सदर अस्पताल से अपनी मां का इलाज करवा कर घर जा रहे थे। इसी क्रम में अन्नदा चौक पर जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने दिन के करीब 3:00 बजे हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और आगे बढ़ने को कहा। जैसे ही अन्नदा चौक के पास गाड़ी रुकवाई, उसके बाद मोबाइल निकालकर सदर थाना फोन करने की कोशिश की। तभी कुछ लोगों ने मोबाइल छीन ली और लात-घूंसों से मारने लगा। कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से उन लोगों को चंगुल से छुड़वा कर हमें गाड़ी में बैठा कर भेज दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अज्ञात लोग थे। उनका चेहरा पहली बार देखे थे। अगर पुलिस चाहे तो अन्नदा चौक के निकट लगे सीसी कैमरे को खंगाल कर मामले की जांच करा सकती है। लेकिन शहर का माहौल नहीं बिगड़े, इस वजह से अब तक थाना में आवेदन नहीं दिए हैं।