कोलकाता : बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच कोरोना का संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन 4,000 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 4143 नए मामले सामने आए जबकि 60 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 4157 नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 426 हो गई, जिसमें 36,471 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,368 हो गई है।
24 घंटे में रिकॉर्ड 3676 मरीज हुए स्वस्थ
दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3676 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 2 लाख 98 हजार 587 हो गई है। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) मामूली बढ़कर 87.45 फीसद हो गई है, जो 1 दिन पहले 87.44 फीसद थी।