Thursday 17th of July 2025 05:53:09 AM
HomeBreaking Newsपारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल समाप्त

पारा मेडिकलकर्मियों की हड़ताल समाप्त

उज्ज्वल दुनिया/ रांची ।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ प्रोजेक्ट भवन में हुए एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए वार्ता के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का एक सदस्‍य रूठ जाता है तो उसे मना लिया जाता है । उन्‍होंने कहा कि पारा मेडिकलकर्मियों ने सरकार के आग्रह पर हड़ताल को समाप्‍त कर लिया है, इसके लिए इनको धन्‍यवाद । उन्‍होंने कहा कि इनकी मांगों पर सकारात्‍मक पहल की जायेगी ।

रंग लाया स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी कोरोना का समय है । कोरोना संक्रमण के बाद मिल जुलकर आपस में बैठक जो भी समस्‍याएं है उसे सुलझा लिया जायेगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता सुबह से ही इस हड़ताल को खत्म कराने के लिए प्रयासरत थे, सुबह स्वास्थ्य कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर मिला और अपनी बातों को रखा फिर स्वास्थ्य सचिव से वार्ता हुई। फिर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के पहल पर मुख्यमंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में इनके मांगों पर निर्णय लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments