Saturday 27th \2024f July 2024 09:26:57 AM
HomeNationalनये आइएएस अफसरों से पीएम मोदी ने कहा, दिखास और छपास रोग...

नये आइएएस अफसरों से पीएम मोदी ने कहा, दिखास और छपास रोग से दूर रहें

उज्ज्वल दुनिया/केवड़िया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा के क्षेत्र में जा रहे नए अफसरों को सलाह दी है कि वे दिखास और छपास के रोग से दूर रहें । पीएम ने कहा कि अगर ये रोग लग गया तो वे लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो पाएंगे । 

फाइल से ज्यादा फिल्ड को महत्व दें 

केवड़िया से पीएम ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है ।  मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय लें, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हो ।  देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाले हों । 

सोशल मीडिया से दूर रहें 

मसूरी से आईएएस अफसरों से वर्चुअल संवाद स्थापित करते हुए पीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने सिविल सर्वेंट को देश का स्टील फ्रेम कहा था । स्टील फ्रेम का काम सिर्फ आधार देना या सिर्फ चली आ रही व्यवस्थाओं को संभालना ही नहीं होता ।  स्टील फ्रेम का काम देश को ये विश्वास दिलाना भी होता है कि बड़े से बड़ा संकट हो या फिर बड़े से बड़ा बदलाव, आप एक ताकत बनकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments