कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम की घोषणा की जिसमें बंगाल को खास तरजीह दी गई है। राष्ट्रीय टीम में तीन महत्वपूर्ण पद मिले हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम मुकुल राय का है जिन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। संस्थापक सदस्य रहे मुकुल ने पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी का इनाम के तौर पर पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में उनका कद और बढ़ गया है।