Saturday 27th \2024f July 2024 04:47:33 AM
HomeNational​देश भर में ​पहली बार सेना की धुन बजा रहे हैं सैन्य...

​देश भर में ​पहली बार सेना की धुन बजा रहे हैं सैन्य बैंड

 ​स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ ​कोरोना योद्धाओं के प्रति ​आभार जताना है उद्देश्य 

​नई दिल्ली (हि.स.)। ​पहली अगस्त 2020 से शुरू ​हुए ​पखवाड़े के दौरान ​​सैन्य बैंड पहली बार ​​देश भर में ​अपना प्रदर्शन करके ​​स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ​​इस प्रदर्शन का ​​उद्देश्य ​​कोरोना योद्धाओं के प्रति ​आभार जताना है, जो अपने जीवन के जोखिम पर भी देश में कोरोना​ ​वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लड़ रहे हैं​​।  ​

इन चार दिनों में ​सेना, नौसेना और पुलिस के बैंड अब तक पोरबंदर, हैदराबाद, बेंगलुरु, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में प्रदर्शन ​कर चुके हैं​। ​​मिलिट्री और पुलिस बैंड ने ​बुधवार दोपहर विशाखापट्टनम, नागपुर और ग्वालियर में प्रदर्शन किया।7 अगस्त, 2020 को मिलिट्री बैंड श्रीनगर और कोलकाता में प्रदर्शन करेंगे। ​तीनों सेनाओं के बैंड दिल्ली में तीन जगह प्रदर्शन करेंगे, जिसमें एक लाल किले पर, एक राजपथ पर और 8, 9 और 12 अगस्त, 2020 को इंडिया गेट पर होगा​​।​8 अगस्त, 2020 को मुंबई, अहमदाबाद, शिमला और अल्मोड़ा में सैन्य और पुलिस बैंड भी प्रदर्शन करेंगे​​​।​ चेन्नई में नसीराबाद, अंडमान और निकोबार कमान फ्लैग प्वाइंट और दांडी में 9 अगस्त, 2020 को​​ ​मिलिट्री और पुलिस बैंड​ अपना प्रदर्शन करेंगे​​​।​ 12 अगस्त, 2020 को इम्फाल, भोपाल और झांसी में​ ​मिलिट्री बैंड ​अपनी धुन बजायेंगे​।​ ​इस श्रृंखला​​ का अंतिम प्रदर्शन 13 अगस्त, 2020 को लखनऊ, फैजाबाद, शिलांग, मदुरै और चंपारण में होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments