झारखंड में जिम, बार एक नवंबर से खुलेंगे, आठ नवंबर से इंटर स्टेट बस सर्विस भी शुरू, स्कूल भी खुलेंगे

उज्ज्वल दुनिया/रांची ।  झारखंड में कुछ अन्य सेवाओं को भी एक नवंबर से शुरू करने की इजाजत दे दी गयी है. पूर्व में दी गयी रियायतों के साथ साथ अब जिम, बार और इंटर स्टेट बस सर्विस को भी शुरू करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. सूबे में एक नवंबर से जिम और बार को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. उधर आठ नवंबर से राज्य में अंतर राज्य बस सर्विस भी शुरू करने की इजाजत दे दी गयी है. अब झारखंड से अन्य राज्यों के लिए बस शुरू की जा सकेंगी. हालांकि बसों को फिलहाल 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही चलाने की मंजूरी मिली है. बसों को सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा.

*स्कूल जा सकेंगे छात्र, सिनेमा हॉल अभी बंद ही रहेगा* :

झारखंड में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओ के निबंधन के लिए अब छात्र अपने स्कूल जा सकेंगे. हालांकि स्कूलों में पठन पाठन फिलहाल स्थगित रहेगा. राज्य में मार्च से बंद पड़े सिनेमा हॉल्स को अभी नहीं खोला गया है.

ReplyForward
%d