पटना । जब लालूजी बाहर थे तब जगदानंद सिंह जैसे लोग उनके आसपास हाथ बांधे खड़े रहते थे, इन लोगों की हिम्मत नहीं थी कि लालूजी की इजाजत के बिना कुर्सी पर बैठ जाएं और आजकल बड़ा काबिल बन रहे हैं । ये बातें तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में कही ।
जगदानंद सिंह ने मेरा अपमान किया-तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मेरा अपमान किया है । मैं हसनपुर का जन प्रतिनिधि हूँ, आदरणीय लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं । क्या मुझे जगदानंद सिंह से मिलने के लिए एप्वाइंटमेंट लेना होगा? जगदानंद सिंह ने मुझसे लंबा इंतजार करवाया । जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो दूसरे पार्टी के दूसरे जनप्रतिनिधियों के साथ उनका रवैया क्या होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है ।
रामचंद्र पूर्वे जी बाहर तक छोड़ने आते थे
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे जी का व्यवहार काफी शालीन था । वे रिसिव करने बाहर तक आते थे और बाहर तक छोड़ने भी आते थे । लेकिन जगदानंद सिंह अहंकारी हो गए हैं । उन्हें लगता है कि लालूजी और तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बना दिया तो वे बड़े काबिल नेता हो गए हैं ।