सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप रविवार देर शाम को अज्ञात अपराधियों ने राजू महतो नामक युवक पर जानलेवा हमला किया है। वैसे गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक पर 6,7 फायरिंग की जिमसें से 4 गोलियां उसके शरीर मे लगी। घटना के संबंध में युवक के पिता ने बताया कि घर के पास सड़क पर उनका बेटा बैठा हुआ था, इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मार दी। युवक के पिता ने अपने बेटे की किसी के साथ दुश्मनी से इनकार किया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक युवक चौका थाना क्षेत्र के खूंटी पहाड़धार का बताया जा रहा है।