चीन ने फिर अरुणाचल प्रदेश को बताया अपना हिस्‍सा

– चीनी व‍िदेश मंत्रालय बोला-अरुणाचल प्रदेश को कभी भी नहीं दी मान्यता
– भारत के पूर्वी प्रदेश को बताया चीन के दक्षिण तिब्बत क्षेत्र का हिस्सा
– पांच भारतीय बंधकों पर चीनी सेना ने नहीं दिया कोई भी जवाब

उज्ज्वल दुनिया  नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच भारतीय नागरिकों के अपहरण मामले में भारतीय सेना की पूछताछ पर चीन ने अभी भी चुप्‍पी साध रखी है बल्कि इसके उलट एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। चीन के व‍िदेश मंत्रालय ने यहां तक कह द‍िया क‍ि चीन ने कभी भी अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है और यह चीन के दक्षिण तिब्बत क्षेत्र का हिस्सा है।

अरुणाचल प्रदेश के 5 अगवा भारतीयों के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ ल‍िज‍िन से जब पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी देने की बजाय अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा बता द‍िया। उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना के अनुरोध के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है। ल‍िज‍िन ने कहा कि चीन ने कभी अरुणाचल प्रदेश को मान्‍यता नहीं दी है जो चीन का दक्षिणी तिब्‍बत इलाका है। भारतीय सेना के पीएलए को भारतीयों को छोड़ने के लिए संदेश भेजने के सवाल पर चीनी प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारे पास अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। 

%d