Saturday 27th \2024f July 2024 06:01:05 AM
HomeBlogकोविड

कोविड

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,663 नए मामले सामने आये हैं। इस दौरान 4,432 मरीज स्वस्थ भी हुए, जबकि 61 मरीजों ने दम तोड़ दिया। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार अधिक बनी रहने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 88.07 प्रतिशत हो गया है।

उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक है। इनमें सर्वाधिक 428 मरीज लखनऊ में पाये गए हैं। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 247, प्रयागराज में 191, गाजियाबाद व मेरठ में प्रत्येक में 185, कानपुर नगर में 168, वाराणसी में 160 और गोरखपुर में 158 नए मरीजों का पता चला है। वहीं मंगलवार को डिस्चार्ज हुए लोगों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 3,70,753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटों के दौरान को सबसे ज्यादा 12 मरीजों ने लखनऊ में जान गंवाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments