उज्ज्वल दुनिया /रांची । केन्द्र सरकार के द्वारा संघीय ढाचे का उल्लंघन कर जबरन किसान विरोधी तीन विधेयक संसद से पारित कराये जाने के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे देशब्यायी चरणवद्ध कार्यक्रमों को प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर प्रभावी बनानें एवं आगामी दस अक्टूबर को रॉची में होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को सफल बनानें हेतु जिला कांग्रेस कमिटी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन,दुमका में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आगामी 02.10.2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ति के अवसर पर जिला मुख्यालय में धरना एवं प्रदर्शन के कार्यक्रम को जोरदार बनाने हेतु रणनीति बनायी गयी। इसके साथ ही बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार किसान विरोधी विल के खिलाफ जिले के सभी प्रखण्डो में दिनांक 06.10.2020 को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करनें तथा कार्यक्रम की सफलता के लिये जिले से सभी प्रखण्डो में पर्ववेक्षक भेजने का निर्णय लिया गया ।
प्रदेश कांग्रेस के निदेंशानुसार किसान विरोघी बिल के खिलाफ दिनांक 02.10.2020 से दिनांक 31.10.2020 तक हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापण महामहिम राष्ट्रपति को सौपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा की वर्तमान केन्द्र सरकार की किसान विरोधी बिल के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन बील वापसी तक जारी रहेगा। कांग्रेसी किसानों को हक दिलाकर ही दम लेगे
बैठक में वारिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा मरांडी,संजीत सिंह,युगल किशोर सिंह गणेश, प्रेम साह,अरबिन्द कुमार,महबुब आलम,राजीव जायसवाल,मो कलाम,सनील हेम्ब्रम,अलीमाम टिंकु,श्यामसुन्दर मोदी,रोहित रंजन,कुन्दन पत्रलेख,बारिस मुर्मु,योगानंद सरकार,श्यामसुन्दर भगत,सुबोध मंडल,शाहरोज शेख,माजिद अंसारी,सुनील किस्कु,अमन कुमार साह,दशरथ मंडल,दीपु कुमार,अमित कुमार सहित अनेको कांग्रेसजन शामिल हुये।