Friday 14th of February 2025 03:04:28 PM
HomeBreaking Newsकिसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देगी हेमंत...

किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देगी हेमंत सरकार

15 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे घोषणा 

उज्ज्वल दुनिया/रांची । 15 अगस्त झारखंड के किसानों और मजदूरों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है । इस दिन तिरंगा फहराने के बाद सीएम हेमंत सोरेन किसानों के लिए कर्ज माफी और बेरोजगार के लिए कम से कम 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना की घोषणा हो सकती है । अगर बेरोजगारों को कम से कम 100 दिन का काम नहीं मिला तो उन्हें झारखंड सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी ।

18 लाख किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ

झामुमो ने अपने चुनावी घाेषणापत्र में कहा था कि किसानाें व खेतिहर मजदूराें का कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने भी वादा है कि दाे लाख रुपए तक के कृषि ऋण तुरंत माफ करेंगे।  फिलहाल 19 लाख किसानों ने अलग-अलग बैंकों से कृषि लोन ले रखे हैं. करीब 10 हजार करोड़ की राशि लोन के रूप में वितरित की जा चुकी है. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने इस मसले पर कहा कि वे किसानों कर्जमाफी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, विभाग इसपर काम कर रहा है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी कहा कि उनकी पार्टी का कर्जमाफी का चुनावी वायदा जल्द पूरा होगा. साथ ही यह भी कहा की किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. कोरोना की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई है ।

100 दिन काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देगी सरकार 

शहरी बेरोजगारों को साल भर में कम से कम 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग ने तैयार किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार प्रस्तावित योजना अकुशल शहरी श्रमिकों के लिए है। इसका संचालन मनरेगा की तर्ज पर होगा। लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना पर जोर दिया था। यह रोजगार की गारंटी भी देगा। काम नहीं मिलने की स्थिति से वे बेरोजगारी भत्ता के हकदार होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments