उज्ज्वल दुनिया\मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में बॉलिवुड की 5 ए-लिस्टर्स को समन भेजा है। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा शामिल हैं। अगले 3 दिनाें में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दीपिका इस वक्त गोवा में हैं, ऐसे में समन जारी होने के कारण वह कभी भी गोवा से मुंबई लौट सकती हैं। बताया जाता है कि दीपिका ने गोवा से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने वकील से बात की है।
रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी को 24 सितंबर यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, दीपिका और करिश्मा प्रकाश को एनसीबी के सामने 25 सितंबर को पेश होना है। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को सवाल-जवाब होंगे। यह दिलचस्प है कि एनसीबी दीपिका और करिश्मा दोनों से 25 सितंबर को पूछताछ करेगी। ड्रग चैट में दीपिका ने अपनी मैनेजर करिश्मा से ही ड्रग्स मांगे थे। ऐसे में एजेंसी अब दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को भेजा समन
RELATED ARTICLES