Friday 19th \2024f April 2024 07:52:33 AM
HomeLatest Newsएनटीपीसी के सेफ्टी मैनेजर चढ़ा सीबीआई के हत्थे

एनटीपीसी के सेफ्टी मैनेजर चढ़ा सीबीआई के हत्थे

हजारीबाग में भी हुई पांच घंटे छानबीन

अजय निराला/ उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी के सेफ्टी मैनेजर सागर मीणा को सीबीआई ने शनिवार को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार रांची के एक बड़े होटल में किसी कंपनी से एक करोड़ घुस लेते समय हुई सागर मीणा की गिरफ्तारी । गिरफ्तार सागर मीणा से सीबीआई पुछताछ कर रही है। फिर सीबीआई की विशेष टीम उसे साथ लेकर बड़कागांव स्थित एनटीपीसी कार्यालय और शहर के नवाबगंज आवास पहुंचीं। सीबीआई की टीम ने सागर मीणा के कार्यालय और आवास में लगभग चार-पांच घंटे तक जांच पड़ताल और छानबीन किया। सूत्रों की मानें तो सागर मीणा का कई  मामलों में नाम जुड़ रहा है। इस कड़ी में कई  सफेदपोश नेताओं के भी नाम सामने आने की बात कही जा रही है।सीबीआई की टीम इस संबंध में प्रेस को कुछ भी बताने से बचती रही। फिर सीबीआई की टीम सेफ्टी मैनेजर को अपने साथ रांची लेकर गई है। इधर एनटीपीसी के पकरीबरावांडीह के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments