Thursday 23rd of January 2025 08:12:04 AM
HomeBreaking Newsअमित शाह कोरोना पॉजिटिव, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

उज्ज्वल दुनिया/नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आपमें से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को एकांतवास में ले जाएं व अपनी जांच करवाएं। 

गृह मंत्रालय के अनुसार, अमित शाह मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

पिछले कुछ दिनों से अमित शाह काफी सक्रिय थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। ऐसे में उनके संपर्क में कई लोग आए होंगे। शाह ने उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी है। देश में कोविड-19 की शुरुआत से ही शाह लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्‍ली की स्थिति को उन्‍होंने निजी तौर पर देखा और स्वयं मैदान में उतरकर नियंत्रण के प्रयास किए। वह गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते थे। लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments