कोलकाता : लॉकडाउन से लेकर अनलॉक के बीच विदेशों में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन का प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में अब रेलवे ने चावल से लदे कंटेनर रैक को रवाना किया है, जो पोर्ट के रास्ते अफ्रीकन देशों तक पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को हावड़ा डिवीजन के सांईथिया रेल साइडिंग से हल्दिया पोर्ट के लिए 80 कंटेनर में 2080 टन चावल की ढुलाई की गई।
मंडल रेल प्रबंधक इशाक खान, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने कंटेनर के पहले रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों के अनुसार, चावल की ढुलाई से रेलवे के राजस्व में करीब 9 लाख का इजाफा हुआ है।