Friday 8th of November 2024 08:18:33 PM
HomeBreaking News50 करोड़ देने वाला महामूर्ख है, लेते वाला बहुत शातिर

50 करोड़ देने वाला महामूर्ख है, लेते वाला बहुत शातिर

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने सरकार गिराने के कथित खेल पर कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के किसी विधायक को ऑफर करने की उनकी हिम्मत नहीं है, हम लोगों को ऐसे लोगों से निपटने की ट्रेनिंग है…हां, कांग्रेस के कुछ लोगों को वो ऑफर कर सकते हैं। लेकिन मैं इतना बता दूं कि 50 करोड़ का ऑफर देने वाले महामूर्ख हैं और लेने वाले बहुत शातिर हैं। क्योंकि वे पैसे भी ले लेंगे और सरकार का कुछ बिगड़ेगा का नहीं । इसलिए मैं उनलोगों से कहना चाहता हूं कि सुप्रियो भट्टाचार्य यहां पैसा है, मुझे वो पैसे दे दें, मैं आसान किश्तों पर ब्याज भी दूंगा ।

बाबूलाल जी को भाजपा वाले बेवकूफ बना रहे हैं- सुप्रियो
बाबूलाल जी को भाजपा वाले बेवकूफ बना रहे हैं- सुप्रियो

इरफान अंसारी के बयान पर क्या कहा ?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इरफान अंसारी क्या बोलते हैं और क्या कहते हैं, इसपर मैं टिप्पणी नहीं करुंगा . उनसे उनकी अपनी पार्टी ही निपट लेगी । दरअसल इरफान अंसारी ने कहा था कि सरकार गिराने का मामला नहीं है, बल्कि ये  शराब के सिंडिकेट द्वारा लेन-देन से जुड़ा विवाद है। सुप्रियो इसी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे ।

12वें मंत्री पद पर क्या कहा ?

झामुमो महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री 11 प्लेयर्स के साथ खेलना चाहते हैं या 12 के साथ , ये उनका विशेषाधिकार है। हो सकता है कि कोई प्लेयर बीच में इंजर्ड हो जाए तो वे उसे रिप्लेस कर दें ? लेकिन इतना तय है कि इस तरह से कोई 12वां मं6ी तो नहीं ही बन सकता ।

बाबूलाल जी को घटना की इतनी डिटेल्स में जानकारी कैसे है ?

बाबूलाल जी ने कहा कि एक दिहाड़ी मजदूर है जिसकी हर रोज की कमाई 300 रुपये है, दूसरा फल बेचता है जो महीने में मुश्किल से 10-12 हजार रुपये कमाता है, तीसरा कोई छोटा-मोटा व्यापारी है। अब बाबूलाल जी को उन लोगों की पारिवारिक पृष्टभूमि के बारे में कैसे पता चला ये वे ही बता सकते हैं ।  बाबूलाल जी ने बहुत स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि ये महाराष्ट्र मॉडल है क्योंकि बाबूलाल जी को पता है कि महाराष्ट्र बीजेपी के लोग ही खेला कर सकते हैं। साथ ही ये भी सूचना है कि इन आरोपियों का संबंन्ध मुंबई के लोगों के साथ था जो भाजपा से जुड़े हैं। बाबूलाल जी की निकटता इन लोगों के साथ है वो किसी से छुपी बात नहीं है। लेकिन हमें आपत्ति इस बात की है कि राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री सीधे पुलिस को गनशॉट पर लेता है, वे धमकी दे रहे हैं कि आप अनुसंधान बंद किजिए वरना हम रिटायमेंट के बाद भी आपपर कार्रवाई करेंगे । अगर बाबूलाल जैसे पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस को धमकाने का काम करेंगे तो आम लोग कहां जाएंगे ?

राज्यपाल बाबूलाल पर स्वतः संज्ञान लें

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड के राज्यपाल से आग्रह करती है कि वो बाबूलाल मरांडी द्वारा पुलिस को धमकाने के मामले स्वतः संज्ञान लें । अगर वह व्यक्ति खुद को भाजपा विधायक दल का नेता कहता हो, राज्यपाल को उसकी सदस्या से बर्खास्त करना चाहिए ।

जाति और धर्म के नाम पर सांसद का ट्विट 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का एक सांसद इस पूरे मामले पर जाति और धर्म के नाम पर ट्विट कर रहे हैं। बीजेपी का वो सांसद पुलिस को आए दिन धमकाता है, क्या भाजपा का यही संस्कार बचा रह गया है ?

बाबूलाल को बेवकूफ बना रहे हैं भाजपा वाले

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी महाराष्ट्र मॉडल से प्रेरित लगते हैं. वहां के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की तरह सुबह से ही सीएम की शपथ लेने को तैयार रहते हैं । वास्तव में भाजपा बाबूलाल से किसी भी मसले पर उलजुलूल बयान दिला कर उन्हें बेइज्जत करने में लगी रहती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments