ध्वजधारीधाम में दो दिवसीय लगेगा मेला 8 से,झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों से पहुचते है हजारो श्रद्धालु
झुमरीतिलैया :- महाशिवरात्रि को लेकर अभ्रक नगरी में तैयारी शुरू हो गई है।जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में 8 मार्च को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रूप रेखा में मंदिर के सदस्य जुट गए है।झुमरीतिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में इस दिन शिव बारात निकालने के साथ-साथ भजन कीर्तन अखंड हरी कीर्तन के लिए गायकों की बुकिंग व भंडारे के लिए कैटरर की भी बुकिंग की गई है।मंदिर का रंग-रोगन लाइटिंग सज्जा की भी तैयारी की जा रही है।शहर के झरनाकुण्ड में भी हजारो शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिए जुटते है।इधर कोडरमा के ध्वजाधारीधाम में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।8-9 मार्च को झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त 777 सीढ़ी चढ़कर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगें।महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी ने बताया कि यहां पूजा के अलावा मेले का भी आयोजन होता है।दो दिवसीय मेले में अखंड हरी कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।इधर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव 777 सीढ़ी चढ़कर जायजा लिया।और महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी से मिलकर बातचीत की।बताया जाता है कि मेले को देखते हुए ध्वजाधारी धाम में अस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा।जहां पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।वहीं नगर पंचायत साफ सफाई,पेयजल आदि की व्यवस्था करेगा।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कैम्प का आयोजन करती है।एसडीओ और एसडीपीओ ने इसकी समीक्षा की।