मरकच्चो :- प्रखंड में मोरम उत्खनन का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। क्षेत्र में इन दिनों मोरम का अवैध उत्खनन बेखौप जारी है। इस धंधे में शामिल खनन माफिया प्रतिदिन अवैध खनन कर मालामाल हो रहे हैं। वहीं सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है। मोरम का अवैध उत्खनन प्रखंड के तेलोडीह पंचायत अंतर्गत तिलैया गांव के समीप व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। इस धंधे में शामिल माफिया द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग कर पहले उत्खनन का कार्य किया जाता है और बाद में मजदूरों द्वारा चालने में चाल कर मिट्टी को अलग कर मोरम को जमा किया जाता है और शाम होते ही इकट्ठा किया गया मोरम को ट्रकों में लोड कर माफिया बेखौफ हो कर मरकच्चो, नवलशाही, जयनगर, डोमचांच व कोडरमा थाना के रास्ते बिहार के लिए भेजा जाता है। बिहार में प्रति ट्रक चालीस से पचास हजार रुपए की कीमत पर मोरम को बेचा जाता है। ग्रामीण बताते हैं कि इस तरह का मोरम के अवैध उत्खनन का खेल कई वर्षों से किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में सीओ परमेश्वर कुशवाह ने बताया कि उन्हें इस संबंध मे जानकारी नहीं है अगर ऐसा हो रहा है तो वो जांच कर कार्यवाई करेंगे।
मोरम उत्खनन का धंधा ले चुका है कुटीर उद्योग का रूप
RELATED ARTICLES