Monday 9th of September 2024 01:52:42 AM
HomeBreaking Newsभगैया में मोबाइल चोर रंगे हाथ धराया, मौक़े पर मौजूद लोगों ने...

भगैया में मोबाइल चोर रंगे हाथ धराया, मौक़े पर मौजूद लोगों ने की जमकर धुनाई

भगैया में मोबाइल चोर रंगे हाथ धराया, मौक़े पर मौजूद लोगों ने की जमकर धुनाई

मंडरो: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत भगैया में शनिवार को सब्जी बाजार में एक युवक का मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर ही चोर की जमकर पिटाई कर दी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना गांव का निवासी एक युवक भगैया बाजार में घरेलू राशन और हरी सब्जियां खरीदने के लिए शिव मंदिर चौक आया था। जब वह सब्जी की दुकान में खरीदारी कर रहा था, तभी एक चोर ने पीछे से आकर उसके पॉकेट से मोबाइल चोरी करने का प्रयास किया। उसी वक्त किसी व्यक्ति की नजर चोर पर पड़ गई और उसने चोर को पकड़ लिया।

जिस व्यक्ति का मोबाइल चोर चोरी करने की कोशिश कर रहा था, उसका पिछले महीने भी भगैया सब्जी बाजार से मोबाइल चोरी हो चुका था। इसी कारण से आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय उसे भगा दिया।

पकड़ा गया चोर अपना नाम और पता बार-बार बदल रहा था, जिससे कई लोगों को शक है कि वह किसी मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य हो सकता है और तीनपहाड़ या महाराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है। मोबाइल चोरी की ऐसी घटनाओं पर पुलिस कब तक लगाम लगा पाएगी, यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments