Tuesday 21st of January 2025 04:55:10 AM
HomeBreaking Newsकेनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मंत्री बसंत सोरेन से मिली...

केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मंत्री बसंत सोरेन से मिली ईचागढ़ विधायक

केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मंत्री बसंत सोरेन से मिली ईचागढ़ विधायक

घोड़ालिंग मौजा के ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर कारवाई का किया मांग

जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से भी मिली विधायक

सरायकेला : ईचागढ़ विधायक सविता महतो सोमवार को जल संसाधन, पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकत कर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में विधायक ने चांडिल प्रखंड के हुमिद करमगोड़ा गांव के समीप जर्जर केनाल पुल का निर्माण, चैनपुर गांव के समीप जर्जर कैनाल पुल निर्माण मांग किया। साथ ही उन्होंने आदरडीह मिलन चौक रोड एन एच 32 आदरडीह से लेकर मिलनचौक तक 32 किमी सड़क का निर्माण आईआरक्यूपी के तहत कराने, एन एच 33 चौका से पातकुम पुल ईचागढ़ तक 9 किमी सड़क का निर्माण आईआरक्यूपी के तहत कराने व चांडिल से मानिकुई होते हुए गिदीबेड़ा टोल ब्रिज तक लगभग 7 किमी सड़क निर्माण का मांग किया। साथ ही विधायक सविता महतो ने घोड़ालिंग मौजा के ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर कारवाई का भी मांग किया। इस दौरान मंत्री बसंत सोरेन ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर पुल व सड़को का निर्माण जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो, अमीन कुमार महतो, कमल महतो, बृहस्पति टुडू, दीपक महतो आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments