Saturday 27th \2024f July 2024 09:25:53 AM
HomeBreaking Newsनिरसा रामकनाली मैदान में कल्पना सोरेन की हुई बड़ी सभा,भारी संख्या में...

निरसा रामकनाली मैदान में कल्पना सोरेन की हुई बड़ी सभा,भारी संख्या में उभरी भीड़ कल्पना सोरेन को देखने को लिए

*निरसा रामकनाली मैदान में कल्पना सोरेन की हुई बड़ी सभा,भारी संख्या में उभरी भीड़ कल्पना सोरेन को देखने को लिए*

*जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा:कल्पना सोरेन*

*आपका बटन कहां दबेगा एक नंबर एक नंबर,आपका बटन किस पर दबेगा हाथ छाप –हाथ छाप पर लोगों ने नारा लगाया*

*एग्यारकुंड*। निरसा रामकनाली मैदान में कल्पना सोरेन की हुई बड़ी सभा,भारी संख्या में उभरी भीड़।लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील। कल्पना सोरेन ने कहा सभी को मैं प्रणाम कर रही हूं मेरी जनता के सम्मान के लिए हम आपके पास आए हैं। आप सभी जनता जनार्दन को बहुत-बहुत स्वागत करें,धन्यवाद करती हूं,मेरे सभी सम्मानित और मेरे साथी को सभी को धन्यवाद करती हूं, और कहां आप सभी इंडिया गठबंधन के सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनुपम सिंह प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं। कल्पना सोरेन ने फिर नारा लगाए जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा। आपका बटन कहां दबेगा एक नंबर एक नंबर,आपका बटन किस पर दबेगा हाथ छाप –हाथ छाप पर लोगों ने नारा लगाया। वही अनुपमा सिंह ने कहा हमें उम्मीद है कि आप सभी का आशीर्वाद हमको मिल रहा है और यह जो जन सैलाब है और इसको देखकर लग रहा है कि मैं आपके घर की बेटी हूं और मैं आपके घर की बहू हूं और मैं आपको यह वादा करती हूं कि आने वाले अगर मैं सांसद बनी और आपका आशीर्वाद अगर मुझे मिला जैसा लग रहा है देख कर जिस तरह का जनशैलाभ है।आप सभी लोग अपना मन बना चुके हैं और मैं अगर धनबाद से सांसद बंती हूं तो मैं यह वादा करती हूं कि आने वाले एक साल के अंदर पूरे निरसा क्षेत्र में जो पेयजल का घोर संकट है उसको मैं निदान करूंगी और निश्चित रूप से मैं इस बात के लिए आपसे वादा करती हूं और आगामी 25 मई को चुनाव है अगर आप अपने घर की बेटी को अगर आप 26 तारीख को भी बुलाएंगे,जहां बुलाएंगे मैं आपके पास तुरंत हाजिर रहूंगी मैं यह वादा करती हूं और हमें आशीर्वाद है हमें उम्मीद है कि आप सभी लोगों का आशीर्वाद हमको मिल रहा है।आपका आशीर्वाद से मैं यह धनबाद लोकसभा से सांसद बनूंगी ऐसा मुझे प्रतीत होता है। मौके पर कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला परिषद सदस्या,प्रदेश सचिव सह पीसीसी डेलिकेट सह चंदनकयारी विधान सभा प्रभारी दुर्गा दास,झारखंड प्रदेश इंटक के संयुक्त महामंत्री वं राष्ट्रीय इंटक के सचिव श्यामल कु० सरकार,डीभीसी कर्मचारी संघ ( इंटक ) के सचिव सदन सिंह, अशोक मंडल, संतोष सिंह, लखी सारेन, रामनाथ सोरेन, संतोष संतोष घोष,रिंकू सिंह, गणेश माला, कृष्ण सिंह,शशि भूषण तिवारी, सत्यम कुमार सिंह,शुभम कुमार सिंह,अमन रजक, शुभम महतो, प्रदीप मांझी, साधन गोप,विनोद वर्मा,कौशल्या महतो, इनके अलावे भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के सभी नेता गण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments