Sunday 13th of October 2024 07:13:12 AM
HomeBreaking Newsउम्र अठारह पूरी हैए मत देना बहुत जरूरी है : उपायुक्त संत...

उम्र अठारह पूरी हैए मत देना बहुत जरूरी है : उपायुक्त संत मरियम स्कूल में मतदाता जागरूकता संपन्न

मेदिनीनगर ;उज्ज्वल दुनियाद्ध। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने व इस हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार  को नावाहाता स्थित संत मरियम स्कूल में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त पलामू शशि रंजनए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी रवि आनंदए अपर समाहर्ता कुंदन कुमारए प्रशिक्षु आइएएस रवि कुमारए एलआरडीसी मनोरंजन कुमार उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी को वोट देना आवश्यक है। मतदान अपनी सरकार के साथ अधिक नागरिक रूप से जुड़ने का एक तरीका है। अपनी आवाज़ सुनकर और उन लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व करके दुनिया में बदलाव लाना महत्वपूर्ण हैए जिनके पास कोई आवाज़ नहीं है। यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन तरीका है। अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने कहा कि बेहतर भारत निर्माण हेतु लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही अपने घरए समाज को इसके लिए जागरुक करना चाहिए। प्रशिक्षु आइएएस रवि कुमार ने लोकतंत्र में चुनाव कैसे होते हैए चुनाव की प्रक्रिया सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन तरीका है। चुनाव में मतदान करने से नागरिकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा वंशिका गुप्ताए सृष्टि शाहए श्रेयसी सिंहए अराधना कुमारीए रागिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से स्वागत गान प्रस्तुत किया। साथ ही श्रेयसी सिंहए वंशिका गुप्ताए आकांक्षा कुमारीए अराधना कुमारीए अंशी कुमार सिंहए साक्षी प्रियाए रागिनी कुमारीए सृष्टि शाह वैष्णवी रानी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता गाना प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्य कुमार आदर्शए संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडेय समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments