उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़ (मनोज मिश्र)। रामगढ़ में शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति कार्यालय की समीक्षा बैठक हुई।
इसमें उपायुक्त के पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 666 पीडीएस दुकानें संचालित हैं।
उपायुक्त ने सभी डीलरों को ऑनलाइन माध्यम से ही राशन का वितरण करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करने एवं लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जांच करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने मासिक जांच प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन लाभुकों की ओर से विगत छह माह में एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया गया है, उनकी जांच करते हुए राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य लोगों को देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे पीवीटीजी ग्रुप के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेने के बाद सभी को नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एफसीआई के गोदाम से निर्धारित समय पर खाद्यान्न का उठाव करने एवं उसके बाद जेएसएफसी के गोदामों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को प्रतिदिन समय से गोदाम खोलने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी ली।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए सरकार से निर्धारित 1,25,000 क्विंटल के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से 1,10,000 क्विंटल की खरीदारी की गई है।
साथ ही धान को संबंधित मिलों में भेज दिया गया। उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को किए जाने वाले भुगतान की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द सभी लाभुकों को राशि उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से दाल भात केंद्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी पतरातू, सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता सहित कई कर्मी भी उपस्थित थे।