Sunday 28th \2024f April 2024 04:00:55 PM
HomeBreaking Newsपीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव के फरार होने के मामले में बालूमाथ थाना...

पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव के फरार होने के मामले में बालूमाथ थाना प्रभारी समेत पांच निलंबित

 पलामू डीआईजी, लातेहार एसपी में बुधवार को बालूमाथ थाना का किया निरीक्षण 

उज्ज्वल दुनिया लातेहार :

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान क़े बालूमाथ थाना से फरार होने के बाद बालूमाथ के थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

बुधवार को पलामू प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद और अभियान एसपी विपुल पांडे ने बुधवार को बालूमाथ थाना का दौरा किया। अधिकारियों ने थाना परिसर में उग्रवादी के फरार होने की जगह और हाजत का जायजा लिया। 
बता दे कि बीते मंगलवार को बालूमाथ थाना हाजत से शौच के बहाने निकलकर चौकीदार को चकमा देकर पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव फरार हो गया था। 
डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि बालूमाथ थाना परिसर के हाजत में शौचालय होने के बावजूद उसे बाहर के शौचालय में ले जाना बड़ी चूक है । उन्होंने कहा कि फरार उग्रवादी का पोस्टर जारी किया जाएगा एवं सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा व नाम गुप्त रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments