Sunday 9th of February 2025 02:32:30 PM
HomeLatest Newsइश्कबाज हरकत से युवक ने गंवाई अपनी शादी, खानी पड़ी जेल की...

इश्कबाज हरकत से युवक ने गंवाई अपनी शादी, खानी पड़ी जेल की हवा

उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़(रजरप्पा)। रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित बड़कीपोना में एक युवक को इश्कबाज हरकत से न सिर्फ अपनी शादी गंवानी पड़ी, बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ी।

दरअसल उस युवक की मंगनी जिस लड़की से हुई थी, उसे नजरअंदाज कर, दूसरी नाबालिग लड़की को लेकर वह फरार हो गया।

हालांकि उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भी भेज दिया।

रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना पंचायत के तेतर टोला निवासी शशि कुमार का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पंचायत के बाद दोनों के विवाह कराने पर सहमति बनी। ग्रामीणों ने 26 अप्रैल को दोनों की मंगनी भी करा दी। 27 जून को उसकी शादी की तिथि निर्धारित है।

इस बीच युवक एक दूसरी नाबालिग लड़की को लेकर 18 जून को भाग गया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया।

इस मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा रजरप्पा थाने में पूरे मामले की जानकारी ली और उन्होंने दोनों लड़कियों का बयान दर्ज करवाया।

इधर रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments