चतरा। चतरा सदर एसडीओ का स्टेनो चंद्रकांता 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जाता है कि एक डीलर से वह पैसे ले रहा था। तभी हजारीबाग की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम उसे धर-दबोचा। जिले के हंटरगंज के निलंबित पीडीएस दुकान को रिलीज कराने के लिए उक्त रकम बतौर घुस ले रहा था।
एसीबी की टीम आरोपी स्टेनों को अपने साथ हजारीबाग ले गई। एसीबी के एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया जाता है कि डीलर ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की थी। एसीबी ने सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की।