Thursday 16th of January 2025 09:31:57 AM
HomeBreaking Newsसेरनदाग पंचायत में निर्विरोध आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव, बालविकास परियोजना के तहत हुआ...

सेरनदाग पंचायत में निर्विरोध आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव, बालविकास परियोजना के तहत हुआ आयोजन

हेरहंज:
प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को अपग्रेड करते हुए सहायिका का निर्विरोध चुनाव किया गया। बालूमाथ समेकित बालविकास परियोजना के तहत सासंग, सीकीद बंधुआ गांवों में मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सहायिका का चुनाव किया गया था।

चुनाव प्रक्रिया:
  • मुख्य अधिकारी: सीडीपीओ सोमा उरांव और लेडीज सुपरवाइजर ममता मासूम ने इस चुनाव की निगरानी की।
  • प्राथमिकता: चुनाव में एसी और एसटी वर्ग के अलावा स्थानीय लाभुक बहुओं को प्राथमिकता दी गई।
निर्विरोध चुनाव:
  • सासंग सेंटर: गूंजा देवी (बीए पास)
  • सिकीद सेंटर: संजू देवी (इंटर पास)
  • बंधुआ सेंटर: रानो देवी (मैट्रिक पास)

चुनाव में जाति, आवासीय और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र भी शामिल किया गया था।

स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति:

इस आयोजन में मिशन देवी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सोनमती देवी, पदमा देवी, पंचायत समिति की परमिला देवी, मुखिया फूलदेव सिंह, प्रधान राम सेवक सिंह, रामकिशु यादव, बालमोहन सिंह, संतोष गंझू, सुरेश भोक्ता, रंजीत गंझू, गोपाल गंझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments