Sunday 9th of February 2025 02:10:23 PM
HomeLatest News11को सिद्धो कान्हों की जयंती, तैयारी आरंभ

11को सिद्धो कान्हों की जयंती, तैयारी आरंभ

डीसी साहिबगंज बैठक करते

सिद्धू-कान्हू जयंती के अवसर पर तैयारियों से संबंधित बैठक 

नीरज कुमार जैन/साहिबगंज

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को सिद्धू-कान्हू जयंती के अवसर पर तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि पूर्व के वर्षों में सिद्धू कान्हू की जयंती का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। इसी तरह इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के विभिन्न दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आगामी 11 अप्रैल को कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा पूर्व के वर्षों में लगातार उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री का आगमन होता रहा है तथा इस वर्ष भी स्थित ठीक रहने पर मुख्यमंत्री स्वयं क्रांति स्थल एवं वंशजों के पैतृक निवास का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ नहीं लगाई जाएगी एवं कोरोना के दिशानिर्देशों का अनुपालन कराया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट ने पूर्व की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री स्वयं इस अवसर पर बरहेट का दौरा करते हैं। उन्होंने कहा वह सर्वप्रथम पंचकठिया स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इसके उपरांत वह वंशजों से मिलने उनके गृह निवास जाते हैं एवं वस्त्र का वितरण करते हैं। तत्पश्चात वह पार्क में लगे सिद्धू -कान्हू, चांद/भैरव, तथा फूलों-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर कार्यक्रम समान होता है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को क्रांति स्थल वंशजों के गृह निवास एवं पार्क में समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने पार्क में सूखी झाइयों को हटाने एवं साफ सफाई कराने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने सिद्धू कानू के वंशज मंडल मुर्मू से उनके अनुभव जाना तथा उनसे समस्याएं सुनी। इसी क्रम में सिद्धू कानू के वंशज श्री मंडल मुर्मू ने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 11 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा सिद्धू कान्हू की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं उपायुक्त रामनिवास यादव का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा की जिला प्रशासन द्वारा वहां अच्छी व्यवस्था कराई जाती रही है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वहां बाहर से आने वाले आदिवासियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उक्त अवसर पर विकास मेला लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।
Office of Chief Minister, Jharkhand

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments