Sunday 16th \2024f June 2024 10:11:28 AM
HomeBreaking Newsट्रक और टैंकर की टक्कर में ड्राइवर की गई जान

ट्रक और टैंकर की टक्कर में ड्राइवर की गई जान

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टैंकर

गिरिडीह/डुमरी:-निमियाघाट थाना क्षेत्र के लाल बाजार एनएच 2 पर शुक्रवार की देर रात पहले से खराब खडे ट्रक में पीछे से आ रही टैंकर की टक्कर हो जाने से टैंकर चालक बुरी तरह से फंस गया।

जिसे प्रशासन की मदद से लगभग आधे घंटे के मसक्कत के बाद किरान की सहायता से निकाला गया और ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहाँ ईलाज के दौरान टैंकर ड्राइवर धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। वहीं हादसे में टैंकर खलासी नितीश कुमार को हल्की चोट आई है। जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोग

बताया जाता है कि नेपाल से खाली तेल की टैंकर कलकत्ता जा रही थी। तभी लालबाजार के समीप पहले से खराब खडा कोयला लोड ट्रक से टैंकर जा टकराया। घटना में जहाँ टैंकर चालक की मौत हो गयी वंही खलासी घायल हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया है।

खड़ा ट्रक जिससे जा टकराई टैंकर

इधर मृतक चालक की पहचान बिहार के भभूआ निवासी धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है जबकि खलासी की पहचान बिहार के रजौली निवासी नितीश कुमार के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments