Saturday 22nd of March 2025 09:26:24 AM
HomeHealthपतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के द्वारा निरंतर चल रहा है योग...

पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के द्वारा निरंतर चल रहा है योग शिविर

झुमरीतिलैया :- पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में निःशुल्क योग शिविर वार्ड नंबर 1 आश्रम रोड दुर्गा मंडप के प्रांगण में प्रत्येक दिन चलतीं है।इस शिविर के योग शिक्षक उपेंद्र दुबे और विवेक कुमार सिन्हा नियमित योग कक्षा चला रहे हैं।आज इस शिविर में योगाचार्य सुषमा सुमन ने बताया कि  यह शिविर 2015 से लगातार चल रहा है।और यह शिविर का सम्मान आदर्श योग कक्षा से स्वामी रामदेव महाराज ने सम्मानित भी किए हैं। सुषमा सुमन ने कहा कि यह शिविर चलता फिरता हॉस्पिटल है जहाँ स्वास्थ्य लाभ मिलता है और एक साथ सुबह मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर स्वास्थ्य के प्रति लाभ लेते भी हैं और समाज और राष्ट्र और धर्म का भी चर्चा करते है कैसे भारत मजबूत हो और भारत विश्व गुरु कैसे बने यह शिविर में स्वास्थ्य के प्रति बहुत लाभ पाए हैं सभी लोग बीमारी से मुक्त हुए हैं। योग शिक्षक उपेंद्र दुबे  ने कहा कि सुषमा सुमन ने कोडरमा में योग को घर-घर पहुंचाने में गांव-गांव तक जाने में शहर नगर में बहुत कड़ी मेहनत करके कोडरमा जिला में क्रांति लाई है।और इसका प्रतिफल 26 जनवरी 2024 को दिल्ली में देखने का मौका भी मिला। जब भारत सरकार ने इन्हें सम्मानित किया। बहुत गर्व महसूस हो रही थी। आज हमारे शिविर में आकर शिविर का सम्मान बढाई और हम लोग हाथ उठाकर के उनका अभिनंदन सम्मान किए।योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि 21 जून की तैयारी चालू हो गई है। कड़ाके की ठंड और सर्दी की वजह से बहुत जगह शिविर बंद हो गई थी। सभी जगह  जाकर शिविर को चालू करना है इस बार  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बहुत विराट रूप से तैयारी हो रहा है, कल सुषमा सुमन का योग शिविर गिरिडीह जिला इसरी  बाजार लायंस क्लब में सुबह 6:00 से 7:30 होगा।शिविर में विपिन कुमार,संजीव कुमार,राजहंस,राजेंद्र सिंह,अरुण पांडे, त्रिलोकी नाथ मिश्रा,एक के पांडे,योगेंद्र यादव,विवेक कुमार,उपेंद्र कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments