Thursday 23rd of January 2025 08:29:09 AM
HomeBreaking Newsदुकानदार के चोरी हुए मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 20,785 रुपये...

दुकानदार के चोरी हुए मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 20,785 रुपये की निकासी

दुकानदार के चोरी हुए मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 20,785 रुपये की निकासी

बिहार के गया जिले के रौशनगंज निवासी सत्येंद्र प्रसाद, जो देवघर के सावन-भादो मेले में अस्थायी दुकान लगाते हैं, ने शुक्रवार को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल से चोर ने 20,785 रुपये की निकासी कर ली है।

सत्येंद्र ने बताया कि उनका मोबाइल 4 सितंबर को उनकी दुकान से चोरी हो गया था। इसके बाद, चोर ने उनके मोबाइल में इंस्टॉल किए गए फोन-पे एप के माध्यम से 11 बार में कुल 20,785 रुपये की निकासी कर ली।

सत्येंद्र ने आरोपित के खिलाफ साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि चोरी के दूसरे दिन, चोर ने फोन-पे के जरिये पहली बार 300 रुपये और दूसरी बार 15,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद कुल 11 ट्रांजेक्शंस के माध्यम से बाकी की राशि भी निकाल ली गई।

सत्येंद्र ने साइबर थाना से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान के प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments