Thursday 21st of November 2024 05:51:27 PM
HomeLatest Newsबिहार से पकड़ा गया इंदल गंझू के दस्ते का यह उग्रवादी

बिहार से पकड़ा गया इंदल गंझू के दस्ते का यह उग्रवादी

उज्ज्वल दुनिया, इटखोरी (चतरा) गीतांजलि। चतरा जिले के इटखोरी थाना पुलिस ने बिहार के गया जिला स्थित बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात कुख्यात माओवादी नक्सली इंदल गंझू के दस्ते के सदस्य डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उग्रवादी डेगन की गिरफ्तारी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव से हुई है।

इटखोरी पुलिस को कांड संख्या 123/2019 में उग्रवादी डेगन की तलाश थी।

गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने उग्रवादी डेगन को चतरा जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2019 में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त इंदल गंझू के दस्ते के साथ डेगन सिंह भोक्ता थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के जंगल में किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

समय रहते पुलिस को खबर मिल जाने की वजह से उस समय उग्रवादी किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे।

उस वक्त पुलिस के चलाए गए अभियान में हार्डकोर उग्रवादी समर्थक राम लखन सिंह भोक्ता बंदूक की कुछ गोलियों के साथ गिरफ्तार हुआ था।

लेकिन जंगल का लाभ उठाकर इंदल गंझू के दस्ते के साथ डेगन सिंह भोक्ता वहां से भागने में कामयाब हो गया था।

तब से इस उग्रवादी की स्थानीय थाना की पुलिस को तलाश थी।

इसी बीच बुधवार को यह सूचना मिली कि उग्रवादी डेगन सिंह भोक्ता अपने गांव जयगीर आया हुआ है।

ऐसी सूचना मिलने के बाद इटखोरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के सदस्यों ने बाराचट्टी थाना पुलिस के सहयोग से जयगीर गांव में छापेमारी कर उग्रवादी डेगन को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments