उज्ज्वल दुनिया
महुआडांड़
सुरेश यादव

नेतरहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिकाम नदी बालू घाट से इनदिनों बालू उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि यह बालू घाट महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। जहां हर रोज खुले तौर पर बालू घाट तक ट्रैक्टर पहुंच जा रहा है। जबकि एनजीटी ने 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक पुरे राज्य में बालू उठाव पर रोक लगा दी है। बता दें कि झिकाम नदी बालू घाट से बालू माफियाओं के द्वारा सालो भर बालू उठाव जारी रहता है। किसी भी तरह से किसी भी नियम का कोई पालन नहीं होता है। जिससे कि नदी का अस्तित्व खतरे में तब्दील हो रहा है। गर्मी के शुरुवाती दौर में ही नदी का पानी चट हो जाता है। इस सम्बन्ध में महुआडांड़ सिओ शम्भू राम को सूचित कर दिया गया था पर अभी तक इस मामले में किसी भी तरह का कोई तहकीकात सामने नहीं आयी है।
